July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीढ़ी से गिर कर मजदूर की मौत परिवार में मचा कोहराम

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
ग्राम परसा जंगल निवासी मजदूर घनश्याम चौरसिया पुत्र राम बहादुर चौरसिया उम्र 48 वर्ष की, दीवाल पेंटिंग करते समय सीढ़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। उनके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सुरौली अंतर्गत ग्राम सभा परसा जंगल निवासी मृतक घनश्याम चौरसिया रोज की भाती को मजदूरी करने के लिये घर से निकले, इस दौरान पी डी अकेडमी स्कूल का कतरारी में पेंटिंग करते समय अचानक सीढ़ी से गिर गए, जिससे गंभीर चोट आई और मौत हो गई। मृतक घनश्याम चौरसिया अपने परिवार का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था, इसके मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया समाजसेवियों ने मृतक आश्रितों को सरकार से सहायता राशि दिए जाने की मांग की है।