
सलेमपुर, देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
परिजनों से कुछ देर में आने की बात कह कर निकले मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप भटनी-वाराणसी रेल खण्ड पर हुई। मृतक की पहचान ग्राम इमलिया निवासी पिंटू यादव (25) पुत्र रामजनक यादव के रूप में हुई है, जो मजदूरी का कार्य करता था।
जानकारी के अनुसार पिंटू मंगलवार की शाम गांव के पास एक ट्रक से बालू उतारकर घर लौटा था। स्नान-भोजन के बाद उसने परिजनों से थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर घर से निकल गया। देर रात ग्रामीणों ने उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई कमला यादव, दूसरा संतोष यादव और दो बहनें सीमा व रीमा की शादी हो चुकी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कोतवाल सुनील कुमार पटेल ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है, शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।