गड़ौरा चीनी मिल में चार कर्मचारियों को निकालने का मामला गरमाया
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। गड़ौरा जे.एच.वी.शुगर मिल में कार्यरत चार कर्मचारियों को निकालने तथा मिल वर्करों के बाधित वेतन समेत अन्य समस्या एक सप्ताह के अंदर समाधान न होने पर मजदूर यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। चीनी मिल गड़ौरा मिल प्रबंधन द्वारा वेज बोर्ड के 14 कर्मचारियों को 01 जनवरी को हटा दिया गया, जिस पर मिल कर्मचारी पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन जे.एच.वी. शुगर मिल गड़ौरा के अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा के नेतृत्व में 02 जनवरी को मिल परिसर में ही धरने पर बैठ गये। जैसे ही इसकी जानकारी मिल प्रबंधन को हुआ तो मिल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे मांगो पर सहमति बनने पर 12 कर्मचारी काम पर वापस लौट गए। वहीं अन्य कर्मचारियों को बाद में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया। तभी से अब तक निकालें गये कर्मचारियों को मिल प्रबंधन द्वारा काम पर नहीं रखा गया। पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन जे.एच.वी. शुगर मिल गड़ौरा के अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि मिल से निकाले गये कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन कराने व पिछले वर्ष 19 दिन का रोका गया वेतन, एरियर भुगतान कराने, वेतन बढ़ोतरी, ओवर टाइम, मृतक कर्मचारी का ग्रेच्युटी,पीएफ का अंशदान आदि मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्रक भेज कर अवगत कराया गया है।अगर एक सप्ताह के अंदर समस्या समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन एवं शासन प्रशासन की होगी।
More Stories
ग्राम प्रधानों को दी गई ऑनलाइन जानकारी
दबंगों ने घर धावा बोलकर मारी गोली
हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता: द्वाबा एकादश ने 48 रन से जीता फाइनल