July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिकायतकर्ता को (पीजी)मे इफेक्टेड के नाम पर गुमराह कर रहे एल विभाग मनपा के सह आयुक्त धनाजी हेर्लेकर

शिकायतकर्ता को शिकायत कर (पब्लिक शिकायत निवारण दिन) पर कारवाई करने के बजाय इफेक्टेड के नाम कर रहे गुमराह

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर अवैध नवनिर्माण की शिकायत करने पर शिकायत करनेवाले को ही पी.जी के दिन अवैधनिर्माण पर कारवाई करने के बजाय इफेक्टेड के नाम पर गुमराह कर रहे है।
एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर अवैध निर्माण की शिकायत करनेवाले को इस कदर गुमराह कर रहे हैं जिसकी कोई हद नही अब स्थानिक शिकायतकर्ता ने कुर्ला एल -1 से एल -4 के 16 प्रभागो मे धड़ल्ले से हो रहे अवैध नवनिर्माणो पर आपत्ति जताई है तो एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर इफेक्टेड के नाम पर बहाना बना अवैधनिर्माणक भूमाफियाओ को खुलेआम संरक्षण दे रहे है।
स्थानिक शिकायकर्ता का कहना है की अनुच्छेद 19 के अधिकार के तहत “स्वतंत्रता का अधिकार भारत के नागरिकों को है। इसके बावजूद धनाजी हेर्लेकर खुलेआम अनुच्छेद 19 का उल्लंघन कर रहे है।
शिकायतकर्ता का कहना की कुर्ला एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर की क्या मजाल है की वह उक्त 16 प्रभागो मे हो रहे अवैध निर्माणो को धाराशायी कर सके ..??अब यह अवैध निर्माणकर्ता भूमाफिया का डर है….या फिर भ्रष्टाचार के चलते बेबस है..??यह तो मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर ही बता सकते है की इनके कार्यकाल मे एल-1 से लेकर एल-4 के 16 प्रभागो कई करोड रुपये का महसूल का नुकसान कर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माणो को निष्काषित क्यो नही किया जा रहा है…??अथवा संबंधित अवैध निर्माणकर्ता भूमाफिया पर अब तक कानूनी कारवाई क्यो नही किया जा रहा है…??यह एक अतिचिंतनिय विषय शिकायकर्ता के मन मे उभर रहा है।