बिना तैयारी किए ही बैठक में आने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
अगले वृहस्पतिवार को तैयारी के साथ आने का दिए निर्देश
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक दौरान कुशीनगर में पर्यटन के दृष्टिगत हो रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत सड़कों के निर्माण, सुंदरीकरण, गांधी चौक का सुंदरीकरण, ड्रेनेज, पाथ वे करुणासागर घाट के विकास पर चर्चा हुआ।करुणासागर घाट परियोजना प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया गया। डीएम ने सुधार कर नई प्लान बनाने का निर्देश दिया।
सुव्यस्थित यातायात और सुंदरीकरण के लिए चल रही योजनाओं पर डीएम व नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने सुझाव दिया। गांधी चौक की परियोजना केवल विद्युत विभाग की वजह से पूरी नहीं हो रही। विद्युत शिफ्टिंग न होने से रुका है। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को स्पष्टीकरण और कार्ययोजना के साथ अगली बैठक में बुलाया। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने देवरिया रोड पर जगह की उपलब्धता के अनुरूप कार्य कराए जाना उचित बताया। बैठक में हिरण्यवती के दोनों किनारों गोरखपुर रोड से देवरिया रोड तक मियावाकी वन क्षेत्र विकसित करने, पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करने, अतिक्रमण आदि विषयों पर चर्चा के बाद डीएम ने अधिकारियों को अगली बैठक में कार्ययोजना के साथ आने का निर्देश दिया।
बैठक में सीडीओ गुंजन द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं सचिव अंकिता जैन
नायाब तहसीलदार शैलेश सिंह,विद्युत अधीक्षण अभियंता शीशपाल सिंह, अधिशासी अभियंता राघवेंद्र ,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय झां, संरक्षण सहायक शादाब खान, पर्यटक सूचना अधिकारी डा. प्राण रंजन उपस्थित रहे।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत