Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपशु तस्करों का पीछा करते देवरिया पहुंची कुशीनगर पुलिस चार गिरफ्तार

पशु तस्करों का पीछा करते देवरिया पहुंची कुशीनगर पुलिस चार गिरफ्तार

तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने का किया प्रयास तो पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुखबिर की सूचना पर टोह में जुटी तुर्कपट्टी पुलिस ने जब पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो, पिकअप चालक ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास में गाड़ी तेज कर दी। जान बचाने के बाद पुलिस टीम ने पीछा किया तो पिकअप ट्रक से जा भिड़ी। पिकअप के साथ चल रहे वैगन आर गाड़ी पर सवार तस्कर चालक को लेकर फरार हो गए। जिनका पीछा करती पुलिस टीम ने देवरिया जनपद निवासी मुख्य तस्कर के घर की घेराबंदी कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप वाहन से छह राशि गोवंश बरामद हुए। पुलिस तस्कर व वाहनों को थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मधुरिया चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, एसआईगण कैलाश यादव, सभाजीत सिंह, कांस्टेबल अवधेश यादव आदि की टीम रविवार को सुबह पांच बजे एनएच पर स्थित चौहान पट्टी के सामने पशु तस्करी की सूचना पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कसया की तरफ से आ रही पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने वाहन की गति तेज कर पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने सड़क की पटरी पर कूद कर जान बचाई। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आधा किलोमीटर आगे सड़क पर ट्रक खड़ा कर घेराबंदी की थी। चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप ट्रक से जा भिड़ी। पुलिस जब तक पहुंचती पिकअप के आगे वैगन आर गाड़ी पर चल रहे पशु तस्कर चालक को अपने वाहन में बैठाकर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया तो तस्कर भागते भागते देवरिया जनपद के तरकुलवा थानाक्षेत्र नारायनपुर गांव में पहुंचे और एक घर में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया। तस्करों ने चालक को कहीं रास्ते में ही उतार दिया था। तुर्कपट्टी पुलिस ने घेराबंदी की और तरकुलवा एसओ मृत्युंजय राय को सूचित किया। मौके पर एसओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंच गया। घर के भीतर छिपे पशु तस्करों को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से चेतावनी दी गई। इस दौरान उक्त गांव के ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। घटों घिरे रहने के बाद विवश चारों तस्करों ने दरवाजा खोल पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उनकी शिनाख्त तरकुलवा क्षेत्र के उक्त गांव नारायनपुर निवासी आरिफ, आदित्य चौहान, विकास यादव व ईश्वर प्रसाद के रुप में हुई। तुर्कपट्टी पुलिस चारों आरोपित व वैगन आर कार को थाने ले आई। इधर पिकअप की तलाशी में उसमें लदे छह अदद बैल बरामद हुए जिन्हे बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। तीन बाइकें भी बरामद हुईं। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि तस्करों के विरुद्ध जानलेवा हमला व गोवध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फरार पिकअप चालक वांछित है जिसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस कप्तान संतोष मिश्र ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पंद्रह हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments