December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के बाहर कुडा

सुखपुरा/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सुखपुरा कस्बा स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के बाहर कुडा करकट और नालियों का बजबजाते हुए पानी के इकट्ठा हो जाने से राहगिरों तथा नजदीकी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां स्वास्थ्य केंद्र पर लोग अपनी बीमारियों का उपचार करने जाने में असमर्थ हैं वहीं सडे पानी से उत्पन्न जहरीले गैस की वजह से संचारी रोग फैलने का संकट बढ़ गया है। बेरूआरबारी के भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में लगभग सात से अधिक सफाई कर्मी तैनात है। यही नहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का नारा भी यहां फिसड्डी दिखाई दे रहा है।सरकार स्वच्छता पर लाखों रुपए खर्च कर रही है उसके बावजूद भी ग्राम सभा के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की समस्याएं उत्पन्न है।कहा कि अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो जनहित के लिए आंदोलन भी किया जाएगा।