
बड़हलगंज/गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा )
गोला स्थित गोला थाना प्रभारी मधुपनाथ नाथ मिश्र को उपनगर की एक समाज सेवी संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह में पर्यावरण योद्धा से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, कराया पौधरोपण।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्पित समाज सेवी संस्था चंद्राश फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता व उनकी टीम ने वृहस्पतिवार को थाना प्रभारी को पर्यावरण योद्धा से सम्मानित कर थाना परिसर में पौधरोपण किया।
सम्मान समारोह के बाद मिश्र ने सभी पुलिस कर्मीयों व उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा की जैसे हम सभी लोग क्षेत्रीय घटनाओं पर पैनी नजर रख लोगो को सुरक्षा प्रदान करते हैं, वैसे ही हमे पर्यावरण संरक्षण को भी लेकर सदैव सतर्क रहते हुए वन माफियाओं पर कार्यवाही कर पेड़ पौधो को भी सुरक्षा देने की जरूरत है, ताकि हमे हमेशा शुद्ध पर्यावरण में जीवन जीने का अवसर मिल सके।इस दौरान शिक्षक आकाश श्रीवास्तव, राज सोनकर, निलेश राय सहित थाने के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
