July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोटेदार संघ की बैठक का किया गया अयोजन

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बे के लटूरी लाल इंटर कॉलेज में आदर्श कोटेदार संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के कोटेदारों को हो रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।इसके साथ ही सर्व सम्मति से कोटेदार सुनील कुमार मिश्रा को ब्लॉक अध्यक्ष,कुलदीप सिंह को महामंत्री,मचलेश कुमार को कोषाध्यक्ष ने चुना गया। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने सरकार से कोटेदारों को दिए जा रहे वितरण लाभांश बढ़ाएं जाने की मांग की।कहां कोटेदारों द्वारा ई पॉश मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया जा रहा है। कोरोना कल में भी कोटेदारो नें अपनी जान की परवाह किए बगैर वितरण किया।जबकि अन्य प्रदेशों में कोटेदारों को सरकार द्वारा वितरण लाभांश व मानदेय भी दिया जा रहा है। बैठक में काफी संख्या में क्षेत्र के कोटेदार मौजूद रहें।