Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोटेदार पर राशन घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

कोटेदार पर राशन घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

फिंगर लगने के बाद भी नहीं मिलता अनाज, कई कार्डों से नाम गायब जांच की मांग

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड मिठौरा के ग्राम पंचायत नक्शा बक्शा में सरकारी राशन वितरण में अनियमितता और गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत में तैनात कोटेदार रामकिशोर पुत्र नन्दलाल राशन वितरण के समय मनमानी करते हैं। आरोप है कि वे कई पात्र कार्डधारकों को राशन नहीं देते, और जिनको देते हैं उनके तौल में कटौती कर देते हैं। यही नहीं तौल करते समय ईट का प्रयोग करते हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा आपत्ति करने पर कोटेदार राशन कार्ड भी फाड़ देता है।ग्रामीणों ने बताया कि फिंगरप्रिंट लगने के बावजूद कुछ लोगों को अनाज नहीं मिलता। इससे गांव के गरीब और पात्र परिवारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं, गांव के लगभग 30 प्रतिशत कार्डधारकों के नाम सूची से गायब कर दिए गए हैं, जिनको महीनों से राशन नहीं मिल रहा है।शिकायतकर्ताओं ने कहा कि कोटेदार की इस मनमानी के कारण गरीब जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कोटेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र पर ग्राम पंचायत नक्शा बक्शा के ग्रामीण कृपाल गुप्ता, भगीरथ,मनोरमा, शिवलाल गुप्ता, बृजमोहन, दरी लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments