
बरहज देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिसई गुलाबराय में घटतौली को लेकर ग्रामप्रधान व कोटेदार के बीच नोकझोंक सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कोटेदार से नोकझोंक इस बात को लेकर होने लगा की कोटेदार के द्वारा ग्रामीणों को यूनिट के हिसाब से कम राशन देने एवं अधिक पैसे लेने की बात उपभोक्ताओं द्वारा कही जा रही थी , इस पर कोटेदार का लड़का भड़क गया और कहने लगा कि पहले आसपास के गाँवो में जाकर पता कर लीजिए तब हमसे बात करें दूसरे तरफ सोशल मीडिया की वीडियो वायरल में कोटेदार के द्वारा यह कहा जा रहा है कि हमें उच्च अधिकारियों को भी इसमें से हिस्सा देना पड़ता है, लेकिन जब ग्राम प्रधान के द्वारा कहा गया कि जो बात कहे हैं उस बात को स्वीकार कीजिए तो कोटेदार अपना चेहरा ढकते नजर आ रहे हैं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम