मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। दीपावली से पहले कोपागंज पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिकमा मोड़ स्थित अजय कुमार गुप्ता की दुकान पर छापा मारकर यह कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय कुमार गुप्ता बिना लाइसेंस के अपनी दुकान से पटाखों की बिक्री कर रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली। इस दौरान दुकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए।
बरामद किए गए सभी पटाखों को पुलिस ने थाने में जमा कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनज़र क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।