Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedअपराधियों के खिलाफ अभियान में कोपागंज पुलिस को बड़ी सफलता

अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोपागंज पुलिस को बड़ी सफलता

आधा दर्जन वांछित वारंटी गिरफ्तार

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कोपागंज पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार तथा क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा स्वय की जा रही हैं।

प्रभारी निरीक्षक कोपागंज रविन्द्रनाथ राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितेश कुमार, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह तथा हे0का0 धनंजय पाण्डेय की टीम ने मुकदमा संख्या 6377/20, अपराध संख्या 2141ए/10, धारा 147/323/504/506/427 भादवि, थाना कोपागंज से संबंधित छह वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मण राजभर, निवासी खजुरहट कसारा ,रामबदन पुत्र लग्गन, निवासी खजुरहट कसारा
लिरखू पुत्र शिवबरन, निवासी खजुरहट कसारा, शांति पत्नी बिहारी, निवासी खजुरहट कसारा ,मंजू पत्नी गुड्डू, निवासी खजुरहट कसारा
चन्द्रावती पत्नी हीरा, निवासी खजुरहट कसारा

वहीं दूसरी ओर, उपनिरीक्षक मनीष कुमार, उपनिरीक्षक रामअवधेश गुप्ता एवं हे0का0 दिलीप यादव की टीम ने मुकदमा संख्या 609/2002 से संबंधित अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
पुलिस अधीक्षक ने कोपागंज पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments