Thursday, December 25, 2025
Homeमहाराष्ट्रअंधेरी ( पूर्व) विधानसभा में कोकण महोत्सव का आयोजन

अंधेरी ( पूर्व) विधानसभा में कोकण महोत्सव का आयोजन

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
अंधेरी विधानसभा में भव्य कोंकण मालवणी महोत्सव का उदघाटन पी एस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और स्वीकृति प्रदीप शर्मा के हाथों संपन्न हुआ । यह आयोजन अजय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी द्वारा किया गया । भव्य कोकण मालवनी महोत्सव का आयोजन अंधेरी ( पूर्व) के पंप हाऊस के समीप आयोजित किया गया है। कोकण महोत्सव २२ दिसंबर से शुरू होकर ७ जनवरी २०२४ तक चलेगा। उद्घाटन के अवसर पर प्रदीप शर्मा यूथ विंग के अध्यक्ष संड्डी रावत ,सुनील करपे ,रोहित रावल ,नरेंद्र शुक्ला ,अरविंद हिर्लेकर ,रमेश बावकर ,प्रदीप भावरिया ,ज्योति शिरसेकर ,कल्पना पाटणकर ,प्रियंका मुंगेकर ,शीतल जाधव ,अश्विनी चारी ,वैशाली अहिरे ,स्नेहा करकेरा ,पुष्पा त्रिपाठी व अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments