Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशठीकेदार द्वारा अबैध रूप से भाड़ा मांगने के खिलाफ एसडीएम को कोटेदारो...

ठीकेदार द्वारा अबैध रूप से भाड़ा मांगने के खिलाफ एसडीएम को कोटेदारो ने दिया ज्ञापन

सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड नवानगर, पन्दह एवं मनियर आंशिक के उचति दर विक्रेताओ द्वारा उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अखिलेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंप राशन पहुंचने वाले ठीकेदार द्वारा अबैध रूप से किये जा रहे पैसे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । दिए ज्ञापन में कहा है कि जनू 2022 से ही हमारे यहाँ सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था लागू है। शासनादेश के अनुसार समस्त उचित दर दुकाने तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार द्वारा ठीकेदार को सौंपी गई है । शासनादेश में यह स्पष्ट है कि जो उचित दर दुकाने संकरी गली में है या जिनका चौहद्दी परिवर्तन कराया जाना सम्भव नही है उन दुकानों तक 25 प्रतिशत हल्के वाहन का प्रयोग कर ठेकेदार राशन दुकान तक खाद्यान्न पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे। बावजूद इसके ठीकेदार द्वारा गांव से दो किलोमीटर पहले ही राशन उतारा दे रहा है । नही तो भाड़े की मांग की जा रही है । ज्ञापन देने वालो में शेषनाथ तिवारी,ईश्वरदत्त राय,मुना राय,उमेश सिंह,बलवंत सिंह,धन्नजय सिंह सहित सभी कोटेदार उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments