
जिला कारागार में आयोजित हुई विधिक साक्षरता शिविर
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कारागार में जिला जज महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर संपन्न हुआ। शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कानून का ज्ञान ही बचाव का माध्यम है।
उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में ही लोगों को अपने विधिक अधिकारों से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने कारागार में निरुद्ध बंदियों के समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के प्रति आश्वस्त किया।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने परिवाद व एफआईआर के प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने किसी व्यक्ति के गिरफ्तारी को लेकर बनाए गए प्रावधानों को भी बताया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय ने न्यायालय में चलने वाले विचारण व अपील के बारे में बंदियों को जागरुक किया। असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो. दानिश ने जमानत के प्रावधानों के बारे में चर्चा करते हुए विधिक अधिकारों की चर्चा किया।
इस अवसर पर डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, जेल पैरालीगल वालंटियर अमरजीत, वीरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र यादव व अनेक बंदी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम