
देवरिया/राष्ट्र की परम्परा।
एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने चीनी मिल ग्राउंड पर आगामी 4 फरवरी से प्रस्तावित देवरिया महोत्सव के तैयारियों के संबन्ध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन ने देवरिया महोत्सव को स्थानीय सांस्कृतिक परिदृश्य के मद्देनजर भव्य तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि देवरिया महोत्सव आगामी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगा। 12 फरवरी से 29 फरवरी तक मेला आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय,जिला सूचना अधिकारी शान्तनु श्रीवास्तव,ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, डीएसओ संजय पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट