Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवक के गर्दन पर चाकू से प्रहार

युवक के गर्दन पर चाकू से प्रहार

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के रेवती कस्बे में गुरुवार के दिन दो बाइक सट जाने से आक्रोशित एक युवक ने रेवती पोस्ट आफिस से कुछ मीटर आगे सड़क पर वार्ड नं. 12 निवासी 21 वर्षीय रोहित सिंह के गर्दन के पास चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया।
रोहित के पिता चन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि मेरा बेटा अपने दो दोस्तो के साथ बाइक से श्रवण के घर जा रहा था,इसी बीच कस्बे के ही मोनल की बाइक रोहित के बाइक से सट गयी।इस घटना के बाद रोहित पर चाकू से दो वार किया गया ,जिसमें गर्दन
के पास चाकू लगने से गंभीर रुप से मेरा बेटा घायल हो गया।घटना के बाद परिजन रोहित को लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे।इस घटना से मुहल्ले में दहशत व्याप्त है।थाने के एसआई प्रभाकर शुक्ल ने अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान नोट किया।परिजनो का कहना है कि रोहित दिल्ली रहता हैं,होली के लिए गांव आया था।समझ में नही आ रहा है इतनी छोटी बात के लिए क्यों चाकू मारा गया।एसओ रोहन राकेश सिंह ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।तहरीर मिलने के बाद दोषी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments