सुखपुरा /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बा स्थित चौराहे के पास शनिवार को आपसी विवाद में एक दुकानदार ने बगल की मिठाई दुकान पर काम कर रहे कारीगर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, चौराहे पर स्थित गौतम गुप्ता की मिठाई दुकान पर मुकेश राजभर काम कर रहा था। उसके बगल में ही सोनू गुप्ता की भी मिठाई की दुकान है। पीड़ित मुकेश का कहना है कि वे लोग आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक शराब के नशे में धुत सोनू गुप्ता ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। चाकू मुकेश के पैर में लगने से वह घायल हो गया।
घायल मुकेश का इलाज गांव के ही एक निजी चिकित्सक से कराया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पीड़ित ने नामजद लिखित तहरीर थाने में जमा कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं आरोपी हमलावर घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है
More Stories
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद
ट्रेक्टर पलटा ड्राइवर गंभीर