Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसान यूनियन के पदाधिकारी ने प्रदर्शन के बाद सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

किसान यूनियन के पदाधिकारी ने प्रदर्शन के बाद सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल के प्रांगण में हुई,इस मौके पर किसानों व आमजन के विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष पती राम चौधरी ने बताया कि प्रत्येक महीने मे किसानों व आमजन की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत जिला मुख्यालय पर किया जाता है। बैठक में वर्तमान में चीनी मिल में गान्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों के साथ घटतौली ना की जाए इसलिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए गन्ना तौल केदो पर जांच कर किसानों को उचित सुविधा प्रदान कराए जाने की मांग के साथ ही जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए दवा छिड़काव फागिंग मशीन खरीद कर ग्राम प्रधान व सचिवों के द्वारा घरों में छुपा दिया गया है। जिससे आमजन को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी की मिली भगत से जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से राशन वितरण प्रणाली के लिए फिंगर ई पास मशीन से राशन अहरित करने के बाद उसे दुसरे तौल मशीन से प्रत्येक यूनिट पर एक किलो की कटौती किए जाने जैसी समस्या को उठाया गया। इसके अलावा अन्य मांगों से संबंधित सात सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सुरेश चंद यादव को सौपा गया। किसान पंचायत में मंडल अध्यक्ष धर्मचंद महेश, दिनेश गुप्ता, लल्लन प्रसाद फौजी, मोहम्मद शाईद खान, आफताब आलम, कृष्ण कुमार साहू, लीला सिंह, राम रूप सिंह, सरोज सिंह, आफताब अहमद, दधीचि श्रीवास्तव, रानी देवी, कासिम खान, छेदी राम आर्या, रामसागर मिश्रा, दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments