आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद आगरा में किसानों के सम्मान और पोषण युक्त अनाज के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 23 दिसंबर 2025 को किसान सम्मान दिवस तथा 23 व 24 दिसंबर 2025 को जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/किसान मेला आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन बटेश्वर धाम प्रांगण, बाह-आगरा में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।
यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। शासन एवं कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना (2025-26) के अंतर्गत किसान सम्मान दिवस को गरिमामय रूप से मनाने के निर्देश दिए गए हैं।
किसानों को मिलेगा सम्मान, योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान किसानों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की कृषि कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन 2025-26 के अंतर्गत मिलेट्स (पौष्टिक अनाज) की खेती, प्रसंस्करण और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स महोत्सव आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें – मनरेगा की रीढ़ भूखी: अगस्त से मानदेय बकाया, ग्राम रोजगार सेवकों ने आंदोलन का बजाया बिगुल
कई विभागों के स्टॉल, कृषि नवाचारों का प्रदर्शन
किसान मेले में कृषि, सहकारिता, कृषि रक्षा, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, वन, पंचायत राज, सिंचाई, विद्युत, मंडी समिति सहित अनेक विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। निजी कंपनियां भी कृषि यंत्रों, आधुनिक तकनीक और उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री करेंगी। विभिन्न विभागों द्वारा निःशुल्क कृषि निवेशों का वितरण भी किया जाएगा, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश
जिलाधिकारी अरविंद अल्लप्पा बंगारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक किसानों को इस आयोजन से लाभान्वित करें।
यह आयोजन किसानों के लिए सम्मान, जानकारी और आधुनिक कृषि तकनीकों से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
ये भी पढ़ें – भारत-अफगानिस्तान संबंधों में स्वास्थ्य सहयोग बना नई कड़ी
