July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

07 व 08 अगस्त जिले के 64 ग्राम पंचायतों में वीसी के माध्यम से किसान पाठशाला का किया जाएगा आयोजन: डीडीएजी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त किसान भाइयों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि किसानों तक कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 07 एवं 08 अगस्त 2023 को जनपद के 64 ग्राम पंचायतों में अपरान्ह 2:30 बजे से 5:30 बजे तक किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगाl जिसका शुभारंभ दिनांक 07 अगस्त को अपरान्ह 2:30 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा लखनऊ से किया जाएगाl साथ में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी उपस्थित रहेंगेl
उप कृषि निदेशक ने बताता है कि किसान पाठशाला के छठे संस्करण में किसानों को श्री अन्न, प्राकृतिक खेती, परंपरागत खेती, पराली प्रबंधन, पशुपालन , यंत्रों के प्रबंधन, यंत्रों के प्रकार सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उप कृषि निदेशक ने किसान पाठशाला कार्यक्रम का लिंक https://webcast.gov.in/up/agriculture उपलब्ध कराते हुए जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपील किया है कि लिंक के माध्यम से कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में सम्मिलित होकर जानकारी प्राप्त करते हुए लाभान्वित होने का कष्ट करें।