Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसान परिषद पदाधिकारियों ने वृक्ष के रोपण व संरक्षण हरे भरे पेड़...

किसान परिषद पदाधिकारियों ने वृक्ष के रोपण व संरक्षण हरे भरे पेड़ के कटान रोकें जाने कि किया प्रभावी मांग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।किसान परिषद उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में किसान परिषद संगठन पदाधिकारियों ने नवागंतुक प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच से मिलकर जनपद में पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के वृक्ष के रोपण व उनके संरक्षण विषयक पर चर्चा परिचर्चा किया।
किसान परिषद प्रदेश संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट व प्रधान संगठन के प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार से आग्रह किया कि वन्य क्षेत्र का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए और जनपद के आबोहवा व पेय जल को मानवा नुकूल बनाये रखने के लिए ज्यादा संख्या में पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के पेड़ लगाया जाए तथा उन्हें संरक्षित भी किया जाए।
किसान परिषद पदाधिकारियों ने प्रभागीय वनाधिकारी से नदी झील , तालाब , पोखरों व धार्मिक स्थलों तथा शिक्षण संस्थानों के परिसर समेत खाली पड़े सार्वजनिक स्थलों पर भी पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व संरक्षण का आवाहन किया व ग्रामीण क्षेत्रों में फलदार तथा संरक्षित प्रजाति के वृक्षों के हो रहे अवैध कटान पर प्रभावी ढंग से रोक लगाए जाने की मांग की,प्रतिनिधि मण्डल में पर्यावरण-विद राकेश चन्द्र श्रीवास्तव , मोहम्मद सलीम , जीत बहादुर थारू आदि लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments