
चौरी चौरा(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तरप्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के लिये भाजपा किसान मोर्चा देवरिया की तैयारी बैठक, औरा-चौरी स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा पवन कुमार मिश्र ने कहा कि उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार ने सफलतम आठ वर्ष पूरे किए, इन आठ वर्षों में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर भाजपा किसान मोर्चा उत्सव के 8 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन करेगा, जिसके अंतर्गत 28 से 30 मार्च तक गांव चलो अभियान, 01 से 03 अप्रैल तक किसान कल्याणकारी योजनाओं के लिए उत्तरप्रदेश सरकार को धन्यवाद पत्र कार्यक्रम, 06 अप्रैल को सभी बूथों पर भाजपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम, 07 से 09 अप्रैल घर-घर सम्पर्क अभियान, 10 से 12 अप्रैल प्रगतिशील कृषकों का सम्मान और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती सभी बूथों पर मनाई जाएगी।
कार्यक्रम की सफलता के लिये किसान मोर्चा पदाधिकारियो को जिम्मेदारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भगवान यादव, मुकेश राय, अरुण मिश्र, सुमन्त चतूर्वेदी, मिथिला यादव, गौतम सिंह, बलवन्त सिंह, गुड्डू यादव, प्रमोद पाण्डेय, ओम प्रकाश चौरसिया, सुनील चतूर्वेदी,सुशील सिंह, विजय कुशवाहा, सुब्रत सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान