Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedमुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

किसान दिवस में किसानों की सुनी समस्याएं एवं निस्तारण के दिए निर्देश

मऊ( राष्ट्र की परम्परा)मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में किसान दिसव का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे। बैठक में गतमाह आयोजित किसान दिवस की कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या को जिला कृषि अधिकारी द्वारा पढ़कर सुनाया गया। किसानों द्वारा गतमाह में उठायी गयी समस्याओं के समाधान पर खुशी जाहिर की गयी। इसके पश्चात किसान दिवस की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। किसान दिवस में किसान देवप्रकाश राय द्वारा भगही एवं छोटी सरजू नहर को सिंचाई खण्ड मऊ के अधीन लाने, फोरलेन में टुटे सहरोज प्राथमिक विद्यालय को बनाने हेतु जमीन उपलब्ध कराने तथा घोसी चीनी मिल के कौटो की संख्या यथावत रखने का मुद्दा उठाया। किसान जयप्रकाश सिंह द्वारा गेहूँ की सिचाई हेतु विद्युत सप्लाई अधिकतम दिन में किये जाने एवं खिरिया साधन सहकारी समिति पर यूरिया अबतक उपलब्ध न होने का मुद्दा उठाया गया। किसान राकेश सिह द्वारा मोथा चक्रवात से हुई धान की फसल की क्षति की भरपायी कराने एवं गाढ़ा नगवा डैम तथा खडिया डैम की सफाई कराने की मांग की गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments