
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर पुलिया के पास रौनापार थाना क्षेत्र के केशोपुर पुलिया के पास दुपट्टे के सहारे लटकी मिली किन्नर का शव ।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी सिनाख्त राजू उम्र 45 वर्ष पुत्र नियाज निवासी आदर्श नगर थाना जियनपुर आजमगढ़ के रुप में हुई। मृतक 5 भाइयों में बड़ा है। दो बच्चे सैफ और कैफ, पत्नी तलाकशुदा रफत,माता कुशरी हैं । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। लोगों ने सुबह देखा किसी ने सूचना पुलिस को दिया । रौनापार महुला चौकी प्रभारी उमेश कुमार और लाटघाट चौकी प्रभारी सौरभ सिंह हमराहियों के साथ पहुंचे, महुला चौकी प्रभारी ने शव को पी एम के लिए भेज दिया।
मृतक पहले कबाड़ी का काम लाटघाट बाजार में करता था। फिर किन्नरों के सोहबत में आकर खुद किन्नर बन गया और इधर उधर किन्नरों के साथ घुमता था। और घर छोड़कर लाटघाट बाजार केशोपुर में एक मकान में रहने लगा।
सड़क किनारे एक पेड़ से दुपट्टे से लटका मिला, जबकि चप्पल निचे पड़ा था वह सलवार सूट पहने था।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस