
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशानुसार श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया है कि तहसील खलीलाबाद स्थित में आजाद ब्रिक फिल्ड (एआईयू मार्का) ईंट-भट्ठा, ग्राम-सिहाड़ी बसुलोहिया, पोस्ट-चन्दहर, जनपद- संतकबीरनगर के ईंट भट्ठा मालिक साबिर अली पुत्र नबी मोहम्मद व उनके ईंट-भट्ठे पर ईंट पथाई का कार्य कर रहे मजदूरों के बकाया भुगतान से सम्बन्धित विवाद पर सोमवार को ईंट-भट्ठा मालिक व प्रश्नगत मजदूरों के बीच बकाये मजदूरी भुगतान का निस्तारण श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में राजहंस गौतम अध्यक्ष उ०प्र० निर्माण श्रमिक यूनियन, रामलौट राही सदस्य बंधुआ श्रम सर्तकता समिति, विजय बहादुर सिंह, अख्तर जमाल खान, इन्द्र प्रकाश सिंह एवं दुष्यन्त कुमार के समक्ष सम्पूर्ण बकाया भुगतान ईंट-भट्ठा मालिक साबिर अली पुत्र नबी मोहम्मद द्वारा किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस