Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatखुखुन्दू थाना पुलिस ने गिरे पेड़ हटाकर बहाल की यातायात व्यवस्था

खुखुन्दू थाना पुलिस ने गिरे पेड़ हटाकर बहाल की यातायात व्यवस्था

खुखुन्दू/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) शुक्रवार से हो रही भारी बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के साथ तेज हवा के कारण खुखुन्दू थाना क्षेत्र में कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर गिर गए जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही खुखुन्दू थाने के थाना प्रभारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल गिरिजेश, कांस्टेबल विनोद और उपनिरीक्षक सुरेंद्र मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई की।खुखुन्दू-देवरिया मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ सहित भरथूआ–पड़री बाजार मार्ग और मगहरा चौराहे के आगे सड़क पर गिरे पेड़ों को पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हटाया।

रोड पर गिरे पेड़ो को हटाते ग्रामीण और पुलिस के जवान

हालांकि इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यातायात कई घंटों तक ठप रहा। पुलिस के तत्परता से किए गए प्रयासों के बाद सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू किया गया।ग्रामीणों ने समय पर की गई पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और पुलिस-ग्रामीणों के आपसी सहयोग के इस उदाहरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी टीमवर्क से ही संकट के समय राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें –पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता: अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पाक हैंडलर से जुड़े दो तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें – अमृतसर हादसा: बेकाबू ट्राले ने मां-बेटे समेत तीन को कुचला, मौके पर मौत — इलाके में मचा हड़कंप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments