
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के प्रांगण में आर एस एस के मंडल प्रचारक कृष्ण कुमार एवं रुपईडीहा क्षेत्र के खण्ड प्रचारक सर्वेश के सानिध्य में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर सह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, इस अवसर पर खण्ड प्रचारक सर्वेश ने अपने उद्बोधन में मकर संक्रान्ति के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की सूर्य जब मकर राशि में आती है तो उस दिन मकर संक्रान्ति मनाई जाती है। मकर संक्रान्ति हिन्दू धर्म का पावन पर्व माना जाता है और इस पावन पर्व पर हम सभी वर्ग के लोग एकत्रित होकर खिचड़ी खाते हैं जिससे सर्वधर्म समाज को मजबूती प्रदान होती है उन्होंने भारतीय संस्कृति पद्धति को अपनाने एवं माता-पिता को अपने बच्चों को वीरगाथाओं की कहानी सुना कर वीर शिवाजी, भगत सिंह आदि के आदर्शों के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा देने को कहा, डॉ सनत कुमार शर्मा ने मकर संक्रान्ति के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह पर्व पर खिचड़ी खाने से हमारे स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है व।शरीर के भीतर वात रोग, पित रोग आदि तमाम बीमारियों का क्षय हो जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस शहर खिचड़ी भोज में हम सभी एकत्र होकर के सर्वधर्म भाव समाज को दिशा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर आसपास क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक वर्ग में भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपईडीहा अजय मिश्रा, किसान मोर्चा मंडल रूपईडीहा अध्यक्ष भीमसेन मिश्रा,बृज नरेश श्रीवास्तव,प्रबंधक दिनेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य अनुज कुमार सिंह व विद्या मंदिर के अध्यापक,अध्यापिका और बच्चे सहित पत्रकार शेर सिंह कसौधन, सिद्धनाथ गुप्ता , मनीराम शर्मा,विजय मित्तल आदि सैकड़ो लोग खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम