November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खिचड़ी मेला शुरु, एसडीएम सहित प्रशासनिक तंत्र ने किया निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के नगर पंचायत मगहर में मकर संक्रांति के अवसर पर आमी नदी के तट पर लगे खिचड़ी मेले का निरीक्षण जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर तथा अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन, नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता तथा चौकी इंचार्ज मगहर द्वारा किया गया।
मेले के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे द्वारा समस्त झूला संचालकों से वार्ता कर सभी को सुरक्षित रूप से झूला संचालन के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु निर्देशित किया। आश्रम के पश्चिम दिशा की ओर दो झूला हाई टेंशन तार के नजदीक पाए जाने पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद द्वारा तत्काल उपखंड अधिकारी विद्युत मगहर तथा झूला संचालक को तत्काल आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु तथा चौकी इंचार्ज मगहर को उस पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया।
उपजिलाधिकारी द्वारा मेले में रोड की पटरियों पर दुकान लगाने वाले समस्त दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने तथा आवागमन हेतु मार्ग सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी शैलेश दुबे द्वारा बताया गया कि खिचड़ी मेले के उपलक्ष्य में चार-चार लेखपालों की हर छः छः घंटे की अवधि में तैनाती की गई है जिससे मेले में आए किसी भी श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा ना हो।