July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेमयू कार्यकर्ताओ ने दिया एक दिवसीय धरना

मणिपुर के घटना के विरोध में दिया धरना

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रब्यापि आह्वान पर सलेमपुर के गांधी चौक पर उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपती मुर्मू को सलेमपुर उप जिला अधिकारी के द्वारा मणिपुर के घटना के विरोध में एक दिवसीय धरना और जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया गया । इस ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए । राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए । मृतक परिवारों को एक एक करोड़ का मुआवजा और मृतक परिवारों में 1 लोग को नौकरी की व्यवस्था की जाए। प्रभावित जिलों के डीएम और एसपी को बर्खास्त कर मणिपुर के अंदर जनतंत्र को बाहर किया जाए । पीड़ित परिवार को पुनर्वासन की तत्काल व्यवस्था किया जाए धरने को संबोधित करते हुए कॉमरेड सतीश कुमार ने कहा कि महिदपुर के अंदर चंद्र और भाजपा दोनों की डबल इंजन सरकार है यह सरकार नफरत के आधार पर गुजरात के विकास मॉडल को मणिपुर के अंदर भी लागू करना चाहती है जो असंवैधानिक और लोकतांत्रिक है मणिपुर के अंदर जो वीडियो आया वह बर्बर और आदम युग को दर्शाता है । हम लोग मणिपुर की जनता के साथ हैं हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द मणिपुर में एकता और सद्भाव कायम हो इस सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि भाजपा नफरत के आधार पर सत्ता में बने रहना चाहती है उसी का नतीजा आपने पिछले गुजरात को देखा और आप मणिपुर को देख रहे हैं ।सभा को हरे कृष्ण कुशवाहा बलविंदर मौर्य सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे