खेजुरी पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिक को लौटाया, प्रशंसा बटोरी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेजुरी पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिक को लौटाया, प्रशंसा बटोरी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

खेजुरी थाना पुलिस ने तत्परता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए गुम हुआ एक मोबाइल फोन बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि खेजुरी बाजार में किसी का वीवो वाई-12 एस मॉडल का मोबाइल फोन गिर गया था मोबाइल स्वामी ने इसकी शिकायत थाना खेजुरी में दर्ज कराई और CEIR पोर्टल पर भी फोन के गुम होने की जानकारी अपलोड की थी। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल को ट्रैक कर खोज निकाला।
20 जुलाई को नियमानुसार मोबाइल स्वामी को फोन वापस कर दिया गया। इस कार्य में उपनिरीक्षक राजकुमार भारद्वाज, कांस्टेबल श्रीराम यादव और कंप्यूटर ऑपरेटर रविंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही मोबाइल वापस पाकर पीड़ित ने बलिया पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की तत्परता आमजन का पुलिस पर भरोसा मजबूत करती है।