
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन निवासी किरण गुप्ता के पति मोहित गुप्ता की मृत्यु के बाद उनके ससुराल वालों ने 10/10/2024 को किरण गुप्ता के बच्चों के पालन पोषण के लिए 7000₹प्रति महीना देने का वादा किया था। रविवार को जब किरण गुप्ता ने अपने देवर सुमित गुप्ता,सास एवं ननद से जब खर्चे के लिए पैसे मांगे तभी सुमित गुप्ता ने अपनी भाभी किरण गुप्ता को लात घूंसों व रॉड से खूब मारा, जिससे किरण के शरीर में काफी गंभीर चोटें आई है। जब किरण ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और किरण के देवर सुमित के चंगुल से छुड़ाया जिसके बाद किरण ने गढ़िया रंगीन थाने में तहरीर देकर देवर सुमित गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश