उत्पादित माल बिक्री एवं रोजगार से संबंधित सूचना इकाई के फोटोग्राफ 03 मई तक करें जमा
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित खादी ग्रामोद्योग सेक्टर के अच्छी एवं उत्कृष्ठ उत्पादन तथा बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार योजना वर्ष 2025-26 के अर्न्तगत जनपद से चार लाभार्थियों तथा मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं राज्य स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरुप धनराशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना है।
अतः जनपद के समस्त खादी तथा ग्रामोद्योग इकाईयों को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 03 मई 2025 तक उत्पादित माल बिक्री एवं रोजगार से सम्बन्धित सूचना इकाई के फोटो ग्राफ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय संगीत पैलेश निजामुदीनपुरा में जमा करें। इसके उपरान्त किसी उद्यमी द्वारा प्रेषित सूचना पर विचार नही किया जायेगा अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मऊ तथा दूरभाष संख्या 7408410764 एवं 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते है।
More Stories
आतंकवाद के खिलाफ बाइक रैली से किया विरोध प्रदर्शन
जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों के लिए अलग पंजिका रखें अधिकारी- डीएम
ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर के अंतर्गत जल सेवा अभियान