
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
डायट प्राचार्य डा. अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित गणित एवं हिन्दी भाषा के उपचारात्मक प्रशिक्षण में, तीन-तीन दिन के कुल छह बैच में 1387 शिक्षक प्रशिक्षित हुए।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य डा. अमित कुमार सिंह ने कहा कि समय के साथ स्वयं को अद्यतन रखने हेतु प्रशिक्षण आवश्यक है,प्रशिक्षण से शिक्षको के भीतर नवीन कौशलों का विकास होता है साथ ही नवीन तकनीकी जानकारियों पर भी समझ विकसित करते है। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है, उसे सफल बनाना ही लक्ष्य है। वर्तमान परिणाम की दृष्टि से अभी और बेहतर करने की आवश्यकता है। सभी शिक्षक हर परिस्थिति को अनुकूल बनाए रखने के लिए स्वयं को अद्यतन करते रहें। हिन्दी भाषा के नोडल प्रवक्ता डा. अजित कुमार धुसिया व गणित के नोडल शिवनाथ चक्रवर्ती के निर्देशन में प्रशिक्षकगण राजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, रेखा, सत्यप्रकाश सिंह, सुनील कुमार यादव, नागेंद्र तिवारी ने 50-50 शिक्षकों के अलग अलग बैच में, प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक गणित व एक हिन्दी विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान विमलेश प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप मिश्र, बालकृष्ण, मुन्नवर अली आदि मौजूद रहे।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!