Friday, January 16, 2026
HomeNewsbeatनिष्पक्षता व निडरता के साथ कलम की ताकत को रखें मजबूत -...

निष्पक्षता व निडरता के साथ कलम की ताकत को रखें मजबूत – नागेंद्र नाथ शर्मा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक पत्रकार भवन में हुआ संपन्न

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। लोकतंत्र के सजग प्रहरी व दबे कुचले व निराश्रित लोगों की सशक्त आवाज होता है पत्रकार उसे निष्पक्षता व निडरता के साथ कलम की ताकत को मजबूत रखना होगा।उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सलेमपुर की बैठक जो नगर के हरैया लाला स्थित पत्रकार भवन में आयोजित हुई उसको सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नागेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने, पत्रकारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने तथा संगठन की आगामी कार्य योजना को पूरे मनोयोग से करने की आवश्यकता है। तहसील अध्यक्ष श्यामनारायन मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, इसलिए निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कलम की ताकत को बुलन्द रखना है।इस महीने के 16 तारीख को संगठन के निर्देश के क्रम में एसोसिएशन जिला अधिकारी को एक 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपेगा जो पत्रकारों हितों की रक्षा हेतु होगा इस दौरान अधिक से अधिक पत्रकारों की उपस्थिति अनिवार्य है ।जिला उपाध्यक्ष रामनवल सिंह ने कहा कि आगामी जिला सम्मेलन हेतु तैयारियों पर संगठन के साथियों को अभी से मनोयोग से लग जाना है ।बैठक को के पी गुप्ता,प्रमोद कुमार राय,आनन्द उपाध्याय,अवधनारायण मिश्र,डॉ धर्मेन्द्र पांडेय,प्रेमचंद मिश्र, रत्नेश यादव,दिनेश कसेरा,,रामू यादव,योगेश तिवारी, मो० फैज ईनाम,शशांक भूषण मिश्र,अनूप कुमार उपाध्याय,धीरेन्द्र दुबे,विपिन कुमार जायसवाल,राजेंद्र बहादुर सिंह,रामू यादव,संजीव कुमार,ओमप्रकाश मिश्रा,जितेंद्र नाथ पाण्डेय,श्यामू यादव,रामविलास तिवारी, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्यामनारायन मिश्र व संचालन डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments