बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था के पूर्व छात्र मोहम्मद आसिफ खान को साहित्य के क्षेत्र में स्वतंत्र लेखन मंच द्वारा काव्य प्रद्युम्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उनको कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एसपी सिंह द्वारा प्रदान किया गया। मोहम्मद आसिफ ने कालेज से हिंदी में प्रथम श्रेणी में और राजनीति शास्त्र से एम ए की शिक्षा प्राप्त की है। अवार्ड मिलने पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी प्रोफेसर डॉ.सूर्यभान रावत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पंकज सिंह, मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्य भूषण सिंह, आशुलिपिक अमित सिंह राठौर, अंशकालिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।