Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedमतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कवि सम्मेलन

मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कवि सम्मेलन

मतदान के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य-महापौर

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच द्वारा मुंशी प्रेमचंद पार्क में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर गोरखपुर डॉक्टर सत्या पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग जितने पढ़े लिखे हैं, उनके इलाके में उतना ही कम मतदान होता है यह चिंता का विषय है |
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिलनवाज ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच आज लोगों से यह अपील करता है कि वह अपने मताधिकार का उपयोग करके सही व्यक्ति का चुनाव करें |
कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद वजिक शिबू ने कहा कि कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य था कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। कविता और शायरी के माध्यम से |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा की,
अच्छा राष्ट्र बनाने को मतदान करें | लोकतंत्र का पर्व चलो महान करें ||
प्रमोद चोखानी ने पढ़ा की,
आया आया फिर से आया लोकतंत्र का पर्व महान |
अति बहुमूल्य है वोट आपका वोट बढ़ाता देश की शान ||
एकता उपाध्याय ने पढ़ा की,
खड़े चौराहा ज्ञान लपेटब देब चार चौराहा,
हई खराब हऊ नेता निम्मन पढ़बैं खूब पहाड़ा।
आशिया गोरखपुरी ने पढ़ा की,
वोट दो उसको जो नेता जाहिल न होचुनना ऐसा लीडर जो कातिल न हो
रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला ने पढ़ा की,
खड़े चौराहा ज्ञान लपेटब देब चार चौराहा,
हई खराब हऊ नेता निम्मन पढ़बैं खूब पहाड़ा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री निजामुद्दीन, रईसुद्दीन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष देवरिया सत्तार, जिला उपाध्यक्ष देवरिया अशरफ अली जिला अध्यक्ष गोरखपुर , पूर्व हाकी प्लेयर जफर अहमद खान,मोहम्मद सुहेब अमीन,फजल खान, समीर खान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे | कार्यक्रम का सफल संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments