Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएकता व सौहार्द पर आधारित रहा अनवार हुसैन वेलफेयर सोसाइटी का कवि...

एकता व सौहार्द पर आधारित रहा अनवार हुसैन वेलफेयर सोसाइटी का कवि सम्मेलन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। अनवार हुसैन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मिर्जापुर में कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन हुआ। यह कवि सम्मेलन व मुशायरा एकता व सौहार्द पर आधारित रहा। गोरखपुर व्यापारी व समाजसेवी स्व. अनवार हुसैन मेकरानी की याद में उनके पुत्र सोसाइटी के अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय रहीं। वहीं भारत के सुप्रसिद्ध कथा वाचक वृन्दावन के पण्डित सोनू कृष्ण शास्त्री सौहार्द शिरोमणि वृन्दावन धाम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, कार्यक्रम एकता व सौहार्द पर आधारित रहा।
इस मौके पर शायर नसीम सलेमपुरी ने कार्यक्रम का संचालन किया, शायर कवि प्रमोद चोखानी, सरिता सिंह, गौतम गोरखपुरी, कुलदीप पांडेय, आसिया गोरखपुरी, अब्दुल्लाह जामी, मिन्नत गोरखपुरी, अब्दुल हक आदि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को ओतप्रोत कर दिया। अतिथि के तौर पर कारी जमील मिस्बाही, भारतीय सर्वधर्म एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. इरफान खान, स्वामी चरण शाही, डॉ. अभय पाल सिंह, मोहम्मद रजा लड्डन खान, असरार आलम,संजीव तिवारी, अतुल निरंजन, रविन्द्र चतुर्वेदी रहे। प्रोग्राम में इजहार हुसैन, मेराज हुसैन, सेराज हुसैन, रियाज हुसैन, नियाज़ हुसैन, मोहम्नद मुक्ताद्दीर, मोहम्मद आकिब, नसरुद्दीन, शादान हुसैन, मोहम्मद अर्श, आहिल, अशहर हुसैन, रूहान आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अशफाक हुसैन मेकरानी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments