Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedकाशी कप स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन

काशी कप स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन

सुखपुरा/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।

रुद्रकाशी अकैडमी ऑफ मार्शल आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय काशी कप स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2026 का आयोजन वाराणसी में अत्यंत उत्साह एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ वाराणसी कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल (राजेश भाई) ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस चैंपियनशिप में कुल सात जनपदों के चुनिंदा प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में अपने कौशल एवं अनुशासन का प्रदर्शन किया। इन्हीं प्रतिभाशाली प्रतिभागियों में सुखपुरा, बलिया स्थित ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया। विद्यालय की छात्रा श्रेया सिंह (कक्षा 6-A) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं रोही सिंह (7-A), अदिति सिंह (7-A) और उत्कर्ष सिंह (1-A) ने बेहतरीन संघर्ष करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया और अपनी प्रतिभा का दमदार परिचय दिया।
विद्यालय के पी.टी.आई. एवं कराटे कोच सुशील उपाध्याय बच्चों को वाराणसी ले गए और प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया। उनके मार्गदर्शन, मेहनत और प्रशिक्षण का परिणाम रहा कि विद्यालय की टीम ने इतने सशक्त प्रदर्शन के साथ पदक हासिल किए। कोच उपाध्याय ने कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिबद्धता और अनुशासन के दम पर यह सफलता अर्जित की है। लगातार अभ्यास, नियमित ट्रेनिंग और सही तकनीक पर ध्यान देने के कारण इन बच्चों ने प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में मिली इस बड़ी उपलब्धि से ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षकों एवं प्रबंधन में हर्ष की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार पांडे ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने यह भी कहा कि “हमारे बच्चों ने कराटे स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह सफलता सभी छात्रों के लिए प्रेरणा स्वरूप है। खेल हमें अनुशासन, धैर्य, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सीख देते हैं। विद्यालय प्रबंधन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव तत्पर रहेगा और उन्हें आगे भी हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा।”
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि विद्यालय में समय-समय पर खेलों एवं शारीरिक गतिविधियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल जगत में भी अपनी पहचान स्थापित कर सकें। उन्होंने कोच सुशील उपाध्याय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन से विद्यालय के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्रों ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। सभी ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के ये उभरते खिलाड़ी भविष्य में बड़े मंचों पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएँगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता की यह सफलता सुखपुरा क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक बनी हुई है।
यदि आप चाहें तो मैं इसका छोटा संस्करण, हेडिंग विकल्प या सोशल मीडिया कैप्शन भी दे सकता हूँ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments