December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से करिश्मा शुक्ला इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मानस कम्युनिकेशन में प्रथम श्रेणी हासिल की

विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय सहित कई विधायकों ने दी बधाइयां

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता व एडवोकेट नागेंद्र प्रसाद शुक्ला की दूसरी पुत्री करिश्मा शुक्ला को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मास कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की डिग्री हासिल किया है।
ग्रामीण अंचल की रहने वाली करिश्मा शुक्ला नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गुर्जर बलिया की निवासिनी हैं।इनकी हाई स्कूल की शिक्षा इंटर कॉलेज भागीरथपुर में हुआ था तो वही इंटरमीडिएट की शिक्षा सरस्वती शिशु विद्यामंदिर गोरखपुर से हुई। करिश्मा शुरू से ही मेधावी विद्यार्थी के रूप में हाई स्कूल इंटर के अलावा बीटेक में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। उन्होंने बीटेक के आई,पीएम गीडा गोरखपुर बीटेक की पढ़ाई कि थी जिसे आज रजिस्टर्ड डाक द्वारा उन्हें इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी हासिल होने का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।करिश्मा ने इस सफलता का श्रेय माता शोभा शुक्ला पिता नागेंद्र शुक्ला एवं बहन लक्ष्मी शुक्ला एवं अपने सभी अध्यापकों को दिया है। बधाई देने वालों में प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह मुन्ना,पूर्व विधायक विनोद तिवारी ,सहारा ब्यूरो प्रभारी जगदीश गुप्ता, राधेश्याम त्रिपाठी, डॉ अनिल सिंह, अरविंद मिश्रा ,जितेंद्र सिंह सोलंकी ,जितेंद्र, गौरव पांडेय ,नरेंद्र देव पांडेय, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,समीर त्रिपाठी, सदा मोहन उपाध्याय, जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव, विजय सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाइयां दी हैं।