
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा किसान देवरिया द्वारा सैनिक पुनर्वास कल्याण केंद्र, देवरिया स्थित शहीद स्मारक आयोजित कार्यक्रम में, किसान मोर्चा कार्यकर्ताओ ने पुष्पांजलि कर अमर शहीदों को नमन किया। कार्यकर्ताओ ने कारगिल शहीदों को याद करते हुए कारगिल शहीद अमर रहे का नारा लगाया। इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा यह दिन देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि कारगिल युध्द के दौरान देश की सीमाओं की रक्षा के लिए दो महीने से ज्यादा समय तक भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए उन्हें खदेड़ दिया। अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि कारगिल शहीदों का बलिदान हम सभी को देशभक्ति की भावना के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सैनिक कल्याण पुनर्वास केंद्र परिसर में कारगिल शहीदों की स्मृति में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश राय, अजय दूबे,पुनीत सिंह अमेठीया, डॉ विनोद पाण्डेय, विजय कुशवाहा, विजेंद्र चौहान, सुमन्त चतूर्वेदी, अशोक कुमार, अखिलेश मिश्र उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल