
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार महिला परक योजनाएं महिलाओं को स्वावलंबी बनाना एवं आत्मनिर्भर बनाना, एवं बच्चियों को पढ़ाई हेतु प्रेरित करना, इसी क्रम में बाल विकास परि योजना के तहत जरवल अन्तर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी जरवल रुपाली सिंह के नेतृत्व में ग्राम सभा धनराजपुर धनसरी परसा, बीबीपुर, वरवलिया, मनेहरा जरवल देहात की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रेरित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र की बच्चियों को कार्यालय पर उनके अभिभावक के साथ लेकर कन्या भोज में शामिल हो,इसी क्रम में सीडीपीओ एवं मुख्य सेविका प्रधान सहायक के द्वारा कन्या भोज कार्यक्रम कराया गया। कन्याओं की पूजा अर्चना कर भोजन के साथ उपहार इत्यादि प्रदान किए गया साथ ही महिलाओं और बच्चियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित भी किया गया।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की