
समाजसेवी लोगों ने कांवरियों का किया स्वागत
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कजरी तीज के पावन पर्व पर पौराणिक बाबा जंगली नाथ मन्दिर व पौराणिक मंगली नाथ मन्दिर में जलाभिषेक करने के लिये कांवरियों का जत्था बोल बम का नारा लगाते हुए गाजा बाजा के साथ निकल पड़ा । राप्ती नदी से जल भरने के लिये ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या मे कांवरिया राप्ती नदी पहुंच गये और राप्ती नदी से जल भरकर मंगलवार को जल अभिषेक के लिये रवाना हो गये। कांवरियों के सुरक्षा व्यवस्था में जगह-जगह स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद रहीं और कांवरियों का जगह-जगह समाजसेवी लोगों ने स्वागत के लिये पंडाल लगाकर शिव भक्त कांवरियों का जल पान हेतु व्यवस्था किया। सोमवार सुबह से ही राप्ती नदी में जाल भरने के लिये शिव भक्तों की रवानगी हो गई जहां काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से शिवभक्त कांवरिया राप्ती नदी के लक्ष्मण पुर रशोरवा घाट पहुंचे और जल भरकर पैदल दोपहर में ही बाबा जंगली नाथ धाम के लिये रवाना हो गये इस अवसर पर जमुनहा श्रावस्ती कांवरिया संघ के अध्यक्ष व संस्थापक हरीश जैसवाल उर्फ गांधी ,तथा नवाबगंज कांवरिया संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ पिंटू गुप्ता आदि शिव भक्त कांवड़ियों के लिये जलपान व्यवस्था में लग रहे। वही मंगलवार को कजरी तीज के पावन पर्व पर बाबा जंगली नाथ व बाबा मंगली नाथ में शिव भक्त कांवरिया जलाभिषेक करेंगे इस अवसर पर दोनों स्थानों पर मेला का आयोजन भी होगा। मेला के आयोजन पर सुरक्षा व्यवस्था में जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात है । वहीं नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव क्षेत्र का भरमण कर रहे हैं। इस अवसर पर मंगली नाथ शिव मन्दिर के अध्यक्ष रिंकू सिंह ने बताया कि शिव मन्दिर में जलाभिषेक के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया जायेगा और मेले का आयोजन होगा । इस दौरान कांवरियों के स्वागत के लिये जलपान के लिये निम्निहारा ,शिव शंकर धर्मशाला, ढोडे़ गांव ,शंकरपुर चौराहा, आदि स्थानों पर पंडाल लगाए गये हैं।