December 28, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रक की चपेट में आने से कानूनगो की हुई मौत

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा निवासी दिनेश चौधरी पुत्र लालचंद फूलपुर तहसील में कानूनगो पद पर तैनात थे। मंगलवार की सुबह मुड़ियार रोड स्थित मेडिकल स्टोर से अपने मित्र प्रमोद कुमार चतुर्वेदी की मोटर सायकिल पर बैठकर तहसील मुख्यालय आ रहे थे। वे सुबह लगभग 9 बजे जैसे ही रेलवे स्टेशन चौराहे पर पहुंचे ही थे कि आज़मग़ढ़ से शाहगंज की तरफ जा रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चालक प्रमोद मोटर सायकिल से छटक कर बांये की तरफ गिर गये, पीछे बैठे दिनेश चौधरी दाहिने गिरकर ट्रक के
नीचे चले गए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को निकट के निजी अस्पताल ट्रामा सेन्टर ले गयें, जहां डाक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर भेज दिया, जहाँ इमरजेंसी में ले जाने के बाद डाक्टर ने रजिस्टार कानूनगो को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की खबर मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार सहित कोतवाल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंच गये। सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दिनेश चौधरी के एक पुत्र, दो पुत्रियां थी अभी किसी भी शादी नहीं हुई है। उनकी बड़ी पुत्री नेहा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है, दूसरी बेटी आभा बीएड कर रही, वहां बेटा शाहिल 22 वर्ष आईआईटी की पढ़ाई कर रहा है। मृतक कानूनगो के शव का पंचनामा बना चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक को ड्राइवर सहित हिरासत में ले लिया हैं।