Friday, October 31, 2025
Homeमहाराष्ट्रकन्हैयालाल गुप्ता रा.का.पा.मुलुंड के अध्यक्ष नियुक्त

कन्हैयालाल गुप्ता रा.का.पा.मुलुंड के अध्यक्ष नियुक्त

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के मुंबई अध्यक्ष समीर भुजबल ने मुलुंड तालुका राष्ट्र.का.पा. के अध्यक्ष पद पर समाज सेवक कन्हैयालाल गुप्ता एवं महिला अध्यक्ष के पद पर एड.नविता जाधव को नियुक्त किया है।
मुलुंड पूर्व में आयोजित सत्कार समारोह में वरिष्ठ नेता शालिनी गायकवाड,एड.संतोष दूबे,विनोद द्विवेदी, योगेश मांजरेकर, शिवाजी माने, संजय यादव, ओमप्रकाश जैसवार, विरेन्द्र जैसवार, जीतु पटेल, बालासाहेब जाधव, राजेश म्हामुणकर, जगदीश पाटील, लोकेश आचारी, सहित कई गणमान्य लोगों ने नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments