Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकंगारु किड्स स्कूल का ग्रेजुएशन सेरेमनी हर्षोल्लास संपन्न

कंगारु किड्स स्कूल का ग्रेजुएशन सेरेमनी हर्षोल्लास संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। कंगारु किड्स इंटरनेशनल प्री प्राईमरी स्कूल के प्रांगण में बच्चों के ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन हर्षोल्लास संपन्न हुआ। शुक्रवार को समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्पा चतुर्वेदी, प्रबंधक प्रभादेवी शिक्षण संस्थान व युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने मां सरस्वती का पूजा-अर्चन व दीप प्रज्वलित कर किया और नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
प्रबध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि प्रभा देवी शिक्षण संस्थान बच्चों को बेहतर व संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने और उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास दिलाता हैl
समारोह को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि देश और समाज को स्वच्छ और पारदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता हैl उन्होंने कहा कि इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है।
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्कूल कोआर्डिनेटर रिया मेहता व अन्य शिक्षकों के संयोजन में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से उपस्थितजन का मन मोह लिया और अभिभावकों ने मुक्तकंठ स्कूल प्रबंधन व अध्यापिकाओं की प्रशंसा कीl समारोह के अंत में बच्चों को कन्वोकेशन ड्रेस में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयाl
इस अवसर पर दिनेश चंद्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य, विजय प्रताप राय, रवि प्रताप सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, रीतेश त्रिपाठी, अरुण चतुर्वेदी, ईश्वर शरण चतुर्वेदी, अवधेश यादव, अमित मिश्रा, इंद्रेश यादव, सविता अग्रहरी, विजया त्रिपाठी, मनीषा पाण्डेय, सुजीत कुमार, सौम्या चंद्रा, सपना सिंह, संजय राय, शक्ति विकास उपाध्याय सहित सैकड़ों अभिभावक व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments