Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु भव्य गाजे बाजे सहित कलश यात्रा...

नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु भव्य गाजे बाजे सहित कलश यात्रा आज

भाटपार रानी/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेदौली बुजुर्ग में स्वामी आनंद स्वरूप जी महराज द्वारा आधार शीला रक्खा गया था। जो अब पूर्ण हो चुका है यह मंदिर निर्माण कार्य स्वामीनाथ नाथ पांडेय सुपुत्र नन्हें पांडेय के दरवाजे पर उनके निजी भूमि में 22 फरवरी 2025 को मंदिर निर्माण हेतु आधार शीला रक्खे जाने से अब तक लगातार जारी रक्खा गया था जो अब यहां पर भव्य मंदिर निर्मित हो कर पूर्णतः तैयार है। अब मंदिर में मूर्ति स्थापनानार्थ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं इसी कड़ी में कलश यात्रा कार्यक्रम आज 05 मई सोमवार को समय सुबह 7,00 am से शुरू किया जाना है जिस हेतु हेतु बकायदा दिनांक 05 मई 025 को समय 7 बजे से भव्य कलश यात्रा निकलने हेतु स्थानीय प्रशासन से आयोजक मण्डल द्वारा अनुमती भी प्राप्त कर लिया गया है।जो ग्राम वैदौली से चनुकी घाट तक जरिए वाहन जाएगी उसके बाद बेदी पूजन एवं प्रतिदिन सायं समय 7,00 पीएम से रात 11,00 पीएम तक कथा कार्यक्रम होगा यह अनवरत 9 मई को मूर्ति स्थापना तक प्रतिदिन चलता ही रहेगा। तत्पश्चात श्री राधे कृष्ण एवं शिव परिवार की मूर्ति स्थापना मन्दिर में होनी है। जो मूर्ति स्थापन एवं भोज का कार्यक्रम दिनांक 09 मई 025 को होना सुनिश्चित है। यह सभी कार्यक्रम अन्य समस्त क्षेत्रीय जनता एवं ग्राम वासी के के यथा सहयोग शेष एवं पांडेय परिवार के खर्चे पर किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments