December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जैतीपुर के मीरपुर में निकाली कलश यात्रा

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
विहिप व आरएसएस की टोलियों ने कुआं डांडा, , मकरंदपुर अगरोली , जल्लापुर , कुनियाँ, हदीरा, बिहारीपुर, भनपुरा खमरिया ,मीरपुर, गढ़िया रंगीन में निमंत्रण बांटा गया। इस मौके पर विहिप से खँड संयोजक सूर्यकान्त मिश्र,विचित्रपाल
संदीप यादव, रामौतार, दीनानाथ अमरजीत सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह यादव,
आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही राम
भक्तों ने खंड के मीरपुर में कलश यात्रा निकाली। इसमें मीरपुर में
राम भक्तों ने सिर पर कलश व हाथों
में विजय पताका लेकर यात्रा
निकाली। इस दौरान सभी जयश्रीराम
के जयकारे और मंत्रों का जाप करते
हुए चल रहे थे। कलश यात्रा शिव मंदिर से निकली। लौट कर शिव मंदिर पर समापन हुआ।इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के मचकेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, अमित कुमार, चन्द्रसेन रामसिंह रहे ।