July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्री श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

झंगहा/ गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
श्री श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर सोमवार को अमहिया गांव की 1151 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, महिला, पुरुष बच्चे व बूढ़े शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं यज्ञ स्थल से कलश लेकर अमहिया, राजी, जगदीशपुर, अमहिया कोठी टोला से झंगहा चौराहा होते हुए गौरी घाट पर गंगा पूजन के बाद जल भरकर लक्ष्मीपुर झंगहा होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचीं।कलश यात्रा में शामिल लोगों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । कलश यात्रा गाजे बाजे हाथी घोड़ों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा के आगे-आगे घोड़ों द्वारा करतब भी दिखाया जा रहा था। यज्ञकर्ताओं ने बताया कि अमहिया चौराहे के निकट स्थित काली मंदिर परिसर में 15 मई से 9 दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रवचन कर्ता महामंडलेश्वर सूर्यनाथ दास त्यागी द्वारा रामकथा का रसपान तथा राधावल्लभ रास मंडली मथुरा वृंदावन द्वारा दिन में रामलीला तथा रात में रासलीला का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । 23 मई को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं 24 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।